न से अंताक्षरी के गाने
Songs for Antakshari from N
न जा कहीं अब न जा
न जा, कहीं अब न जा | दिल के सिवा
है यही दिल, कूचा तेरा | ऐ मेरे हमदम, मेरे दोस्त
– मेरे हमदम मेरे दोस्त (मो. रफ़ी)
ना चाहूँ सोना चांदी
न चाहूँ सोना चांदी, न चाहूँ हीरा मोती | ये मेरे किस काम के
न मांगूँ बंगला बाड़ी, न मांगूँ घोड़ा-गाड़ी | ये तो हैं बस नाम के
– बॉबी (मन्ना डे, शैलेन्द्र सिंह)
न कोई उमंग है
न कोई उमंग है, न कोई तरंग है | मेरी ज़िंदगी है क्या, इक कटी पतंग है
न कोई उमंग है …….. | आकाश से गिरी मैं, इक बार कट के ऐसे
– कटी पतंग (लता मंगेशकर)
ना ना करते प्यार
ना ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे | करना था इनकार, मगर इक़रार
तुम्हीं से कर बैठे | देखो जी भरी है हजारों तुमने आहें
– जब जब फूल खिले (मो.रफ़ी, सुमन कल्यानपुर)
ना मैं धन चाहूँ
ना मैं धन चाहूँ, ना रतन चाहूँ | तेरे चरणों की धूल मिल जाए
तो मैं तर जाऊँ | श्याम तर जाऊँ, हे राम तर जाऊँ
– काला बाज़ार (गीता दत्त, सुधा मल्होत्रा )
न तुम हमें जानो
न तुम हमें जानो | न हम तुम्हें जानें
मगर लगता है कुछ ऐसा | मेरा हमदम मिल गया
– बात एक रात की (हेमंत कुमार, सुमन कल्यानपुर)
ना तुम जानो ना हम
क्यों चलती है पवन | क्यों झूमे है गगन
क्यों मचलता है मन | ना तुम जानो ना हम
– कहो ना प्यार है (लकी अली)
न ये चाँद होगा
न ये चाँद होगा न तारे रहेंगे | मगर हम हमेशा तुम्हारे रहेंगे
बिछड़कर चले जाएँ तुमसे कहीं | तो ये ना समझना मुहब्बत नहीं
– शर्त (हेमंत कुमार, गीता दत्त)
नाम गुम जाएगा
नाम गुम जाएगा | चेहरा ये बदल जाएगा
मेरी आवाज़ ही पहचान है | गर याद रहे
– किनारा (लता मंगेशकर, भूपिंदर सिंह)
नैना बरसे रिमझिम
नैना बरसे, रिमझिम रिमझिम | पिया तोरे आवन की आस
वो दिन मेरी निगाहों में | वो यादें मेरी आहों में
– वो कौन थी (लता मंगेशकर)
नन्हा मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ
नन्हां मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ | बोलो मेरे संग
जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद | रस्ते में चलूँगा न डर-डर के
– सन ऑफ़ इंडिया (शांति माथुर)
Nanha Munna Rahi Hoon, Desh ka Sipaahi Hoon Piano Notes
नमो नमो शंकरा – जय हो, जय हो शंकरा – केदारनाथ
जय हो जय हो शंकरा (भोलेनाथ शंकरा) | आदि देव शंकरा (हे शिवाय शंकरा)
तेरे जाप के बिना (भोलेनाथ शंकरा) | चले ये साँस किस तरह (हे शिवाय शंकरा)
– केदारनाथ (अमित त्रिवेदी)
Namo Namo Shankara – Jai Ho Jai Ho Shankara – Kedarnath Piano Notes
नानी तेरी मोरनी को
नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए | बाकी जो बचा था काले चोर ले गए
नानी तेरी मोरनी को …….. | खा के-पी के मोटे हो के चोर बैठे रेल में
– मासूम (रानू मुख़र्जी)
Nagin Dhun – Piano Notes Piano Notes
Nacho Nacho, Naacho Naacho (RRR) Piano Notes