क से अंताक्षरी के गाने
Songs for Antakshari from K
कर चले हम फ़िदा – अब तुम्हारे हवाले वतन
कर चले हम फ़िदा, जान-ओ-तन साथियों | अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
साँस थमती गई, नब्ज़ जमती गई | फिर भी बढ़ते कदम को ना रुकने दिया
– हकीकत (मो.रफ़ी)
काटे नहीं कटते
काटे नहीं कटते ये दिन ये रात | कहनी थी तुमसे जो दिल की बात
लो आज मैं कहता हूँ | I love you
– मिस्टर इंडिया (किशोर कुमार, अलीशा चिनाय)
कभी कभी अदिति
कभी कभी अदिति जिंदगी में यूँ ही कोई अपना लगता है | कभी कभी अदिति वो बिछड़ जाए तो एक सपना लगता है
ऐसे में कोई कैसे अपने आंसुओं को बहने से रोके | और कैसे कोई सोचले Everything’s Gonna Be Okay
– जाने तू या जाने ना (राशीद अली)
कभी कभी मेरे दिल में ख़याल आता है
कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है | के जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिये
तू अब से पहले सितारों में बस रही थी कहीं | तुझे ज़मीं पे बुलाया गया है मेरे लिये
– कभी कभी (मुकेश, लता मंगेशकर)
Kabhi Kabhi Mere Dil Mein Khayal Aata Hai Piano Notes
कभी ख़ुशी कभी ग़म – मेरी सांसों में तू है समाया
मेरी साँसों में तू है समाया | मेरा जीवन तो है तेरा साया
तेरी पूजा करूँ मैं तो हर दम | ये हैं तेरे करम, कभी ख़ुशी कभी ग़म
– कभी ख़ुशी कभी ग़म (लता मंगेशकर, सोनू निगम)
Kabhi Khushi Kabhie Gham – Meri Saason Mein Tu Hai Samaya Piano Notes
कबके बिछड़े हुए
कबके बिछड़े हुए हम आज कहाँ आ के मिले | जैसे शम्मा से कहीं लौ ये झिलमिला के मिले
कबके बिछड़े हुए …….. | जैसे सावन से कहीं प्यासी घटा छा के मिले
– लावारिस (किशोर कुमार, आशा भोंसले)
कहीं दीप जले कहीं दिल
कहीं दीप जले कहीं दिल | ज़रा देख ले आ कर परवाने
तेरी कौन सी है मंज़िल | कहीं दीप जले कहीं दिल
– बीस साल बाद (लता मंगेशकर)
कहीं दूर जब दिन ढल जाये
कहीं दूर जब दिन ढल जाये | साँझ की दुल्हन बदन चुराए
चुपके से आये | मेरे ख्यालों के आँगन में
– आनंद (मुकेश)
Kahin Door Jab Din Dhal Jaye Piano Notes
कहीं करती होगी
कहीं करती होगी, वो मेरा इंतज़ार | जिसकी तमन्ना में, फिरता हूँ बेक़रार
कहीं करती होगी …….. | दूर ज़ुल्फ़ों की छाँव से, कहता हूँ मैं हवाओं से
– फिर कब मिलोगी (मुकेश, लता मंगेशकर)
कहो ना प्यार है
दिल मेरा हर बार ये सुनने को बेक़रार है | कहो ना प्यार है, कहो ना प्यार है
हाँ तुमसे प्यार है, कि तुमसे प्यार है | इन प्यारी बातों में अंजाना इकरार है
– कहो ना प्यार है (अल्का यागनिक, उदित नारायण)
कैसे कहें हम
कैसे कहें हम, प्यार ने हमको | क्या क्या खेल दिखाए
यूँ शरमाई क़िस्मत हमसे | ख़ुद से हम शरमाए
– शर्मीली (किशोर कुमार )
कांची रे
कांची रे कांची रे | प्रीत मेरी साँची
रुक जा, न जा | दिल तोड़ के
– हरे रामा हरे कृष्णा (किशोर कुमार, लता मंगेशकर)
कसमें वादे प्यार वफ़ा सब
कसमें वादे प्यार वफ़ा सब | बातें हैं बातों का क्या
कोई किसी का नहीं ये झूठे | नाते हैं नातों का क्या
– उपकार (मन्ना डे)
Kasme Waade Pyar Wafa Sab Piano Notes
कतरा कतरा मिलती है
कतरा कतरा मिलती है | कतरा कतरा जीने दो
ज़िंदगी है, बहने दो | प्यासी हूँ मैं, प्यासी रहने दो
– इजाज़त (आशा भोंसले)
कौन है जो सपनों में आया
कौन है जो सपनों में आया | कौन है जो दिल में समाया
लो झुक गया आसमां भी | इश्क़ मेरा रंग लाया
– झुक गया आसमान (मो.रफ़ी)
Kaun Hai Jo Sapno Mein Aaya – M. Rafi Piano Notes
कौन तुझे यूँ प्यार करेगा
तू आता है सीने मैं | जब-जब साँसे भरती हूँ
तेरे दिल की गलियों से | मैं हर रोज़ गुज़रती हूँ
– एम.एस.धोनी (पलक मुछाल)
Kaun Tujhe (M. S. Dhoni) Piano Notes
कह दूँ तुम्हें
कह दूँ तुम्हें, हाँ | या चुप रहूँ, ना
दिल में मेरे आज क्या है, क्या है | कह दूँ तुम्हें या चुप रहूँ
– दीवार (किशोर कुमार, आशा भोंसले)
कहना है कहना है
कहना है, कहना है | आज तुमसे ये पहली बार
तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे | प्यार प्यार प्यार
– पड़ोसन (किशोर कुमार)
कहना ही क्या
कहना ही क्या | ये नैन एक अन्जान से जो मिले
चलने लगे, मोहब्बत के जैसे ये सिलसिले | अरमां नये ऐसे दिल में खिले
– बॉम्बे (के.एस.चित्रा)
कहता है जोकर
कहता है जोकर सारा ज़माना | आधी हक़ीकत, आधा फ़साना
चश्मा उतारो, फिर देखो यारो | दुनिया नयी है, चेहरा पुराना
– मेरा नाम जोकर (मुकेश)
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार | किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी के वासते हो तेरे दिल में प्यार | जीना इसी का नाम है
– अनाड़ी (मुकेश)
Kisiki Muskurahato Pe Ho Nisar – Simplified Piano Notes
किसका रस्ता देखे
किसका रस्ता देखे, ऐ दिल, ऐ सौदाई | मीलों है खामोशी, बरसों है तनहाई
भूली दुनिया, कभी की, तुझे भी, मुझे भी | फिर क्यों आँख भर आई
– जोशीला (किशोर कुमार)
कितना हसीन चेहरा
कितना हसीन चेहरा, कितनी प्यारी आँखें | कितनी प्यारी आँखें है, आँखों से छलकता प्यार
कुदरत ने बनाया होगा फुरसत से तुझे मेरे यार | तेरी नजर झुके तो शाम ढले, जो उठे नजर तो सुबह चले
– दिलवाले (कुमार सानू)
कितना प्यारा तुझे रब ने
कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया | जी करे देखता रहूँ
कितना सोना तुझे रब ने बनाया | जी करे देखता रहूँ
– राजा हिन्दुस्तानी (उदित नारायण, अलका याग्निक)
कितने भी तू कर ले सितम
कितने भी तू कर ले सितम | हँस-हँस के सहेंगे हम
ये प्यार ना होगा कम | सनम तेरी कसम ……..
– सनम तेरी कसम (किशोर कुमार)
कितना प्यारा वादा है
कितना प्यारा वादा है, इन मतवाली आँखों का | इस मस्ती में सूझे ना, क्या कर डालूं हाय
मोहे संभाल | ओ साथिया, ओ बेलिया
– कारवाँ (लता मंगेशकर, मो.रफ़ी)
कोई हमदम न रहा
कोई हमदम न रहा, कोई सहारा न रहा | हम किसी के न रहे, कोई हमारा न रहा
शाम तन्हाई की है, आएगी मंज़िल कैसे | जो मुझे राह दिखाए, वही तारा न रहा
– झुमरू (किशोर कुमार)
कोई होता जिसको अपना
कोई होता जिसको अपना | हम अपना कह लेते यारों
पास नहीं तो दूर ही होता | लेकिन कोई मेरा अपना
– मेरे अपने (किशोर कुमार)
कोई लौटा दे मेरे
अलबेले दिन प्यारे | मेरे बिछड़े साथ सहारे
हाय! कहाँ गये | हाय! कहाँ गये
– दूर गगन की छाँव में (किशोर कुमार)
कोई मिल गया
ख्वाबों, ख्यालों, ख्वाहिशों को चेहरा मिला | मेरे होने का मतलब मिला
कोई मिल गया, कोई मिल गया | हाँ कौन मिल गया, कोई मिल गया
– कोई मिल गया (चित्रा के.एस., उदित नारायण)
कुछ ना कहो
कुछ ना कहो, कुछ भी ना कहो | क्या कहना है, क्या सुनना है
मुझको पता है, तुमको पता है | समय का ये पल थम सा गया है
– अ लव स्टोरी (कुमार सानु)
क्या यही प्यार है
क्या यही प्यार है | हाँ, यही प्यार है
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं, वक्त गुज़रता नहीं | क्या यही प्यार है
– रॉकी (किशोर कुमार, लता मंगेशकर)
क़स्मे वादे निभाएंगे हम
क़स्मे वादे निभाएंगे हम | मिलते रहेंगे जनम-जनम
देखा मैंने तुझको तो मुझे ऐसा लगा | बरसों का सोया हुआ प्यार मेरा जगा
– कसमे वादे (किशोर कुमार, लता मंगेशकर)
Kajra Mohabbat Wala Piano Notes
Kar Har Maidan Fateh Piano Notes
कल हो न हो – हर घड़ी बदल रही है
Kal Ho Naa Ho – Har Ghadi Badal Rahi Hai Piano Notes
Keh Doon Tumhe, Ya Chup Rahu Piano Notes
Kuchh To Log Kahenge Piano Notes
क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम वो इरादा
Kya Hua Tera Wada, Wo Kasam, Wo Irada Piano Notes
क्यों चलती है पवन – ना तुम जानो न हम
Kyun Chalti Hai Pawan – Na Tum Jaano Na hum Piano Notes
ख से शुरू होने वाले गाने
खाइके पान बनारस वाला
अरे भंग का रंग जमा हो चकाचक | फिर लो पान चबाय
अरे ऐसा झटका लगे जिया पे | पुनर जनम होइ जाय
– डॉन (किशोर कुमार)
खम्बे जैसी खड़ी है
खंबे जैसी खडी है, लड़की है या छड़ी है | शोला है फुलझड़ी है, पट्टाखे की लड़ी है
आँखों में गुस्सा है, लबों पे गाली है | देखो ज़रा देखो यारों, खुद को समझती है क्या
– दिल (उदित नारायण)
खींच मेरी फोटो
मूड आशिकाना है, सुबह घर जाना है | तूने कैसा जादू है किया
लम्हां ये सुहाना है, टाइम नहीं गँवाना है | जीने का मज़ा ले साथिया
– सनम तेरी कसम (नीति मोहन, अकासा सिंह, दर्शन रावल)
खिलते हैं गुल यहाँ
खिलते हैं गुल यहाँ, खिल के बिखरने को | मिलते हैं दिल यहाँ, मिल के बिछड़ने को
खिलते हैं गुल यहाँ …….. | कल रहे ना रहे, मौसम ये प्यार का
– शर्मीली (किशोर कुमार, लता मंगेशकर)
खोया खोया चाँद
खोया खोया चाँद, खुला आसमान | आँखों में सारी रात जायेगी
तुम को भी कैसे नींद आयेगी | मस्ती भरी, हवा जो चली
– काला बाज़ार (मो.रफ़ी)
ख़्वाब हो तुम या कोई हक़ीकत
ख़्वाब हो तुम या कोई हक़ीक़त, कौन हो तुम बतलाओ | देर से कितनी दूर खड़ी हो, और करीब आ जाओ
सुबह पे जिस तरह, शाम का हो गुमां | ज़ुल्फ़ों में इक चेहरा, कुछ ज़ाहिर, कुछ निहार
– तीन देवियाँ (किशोर कुमार)