प से अंताक्षरी के गाने
Songs for Antakshari from P
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो | जीवन मीठी प्यास ये कहती हो
पल पल दिल के पास …….. | हर शाम आँखों पर तेरा आँचल लहराए
– ब्लैकमेल (किशोर कुमार)
Pal Pal Dil Ke Paas Piano Notes
पानी रे पानी तेरा रंग
पानी रे पानी तेरा रंग कैसा | जिसमें मिला दो लगे उस जैसा
पानी रे पानी तेरा रंग कैसा …….. | इस दुनिया में जीनेवाले ऐसे भी हैं जीते
– शोर (लता मंगेशकर, मुकेश)
पानी दा रंग वेख के
पानी दा रंग वेख के | अँखियाँ चो हन्जू रुळ दे
माहिया न आया मेरा, माहिया न आया | माहिया न आया मेरा, माहिया न आया
– विकी डोनर (आयुष्मान खुराना)
पैसा ये पैसा
पैसा ये पैसा, पैसा है कैसा | नहीं कोई ऐसा, जैसा ये पैसा
के हो मुसीबत ना हो मुसीबत | हो मुसीबत, ना हो मुसीबत
– क़र्ज़ (किशोर कुमार)
पल भर के लिए
पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले | जूठा ही सही
दो दिन के लिए कोई इकरार कर ले | झूठा ही सही
– जॉनी मेरा नाम (किशोर कुमार)
पल पल हर पल
पल पल पल पल, हर पल, हर पल | कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल
दिल दिल दिल दिल में मची है मची | मची है हलचल हलचल हलचल
– लगे रहो मुन्ना भाई (सोनू निगम, श्रेया घोषाल)
पल दो पल का
पल दो पल का साथ हमारा | पल दो पल के याराने हैं
इस मंज़िल पर मिलने वाले | उस मंज़िल पर खो जाने हैं
– द बर्निंग ट्रेन (मो.रफ़ी, आशा भोंसले)
पंछी बनूँ उड़ती फिरूँ
पंछी बनूँ उड़ती फिरूँ मस्त गगन में | आज मैं आज़ाद हूँ दुनिया के चमन में
हिल्लोरी …….. | ओ मेरे जीवन में चमका सवेरा
– चोरी चोरी (लता मंगेशकर)
पंडितजी मेरे मरने के बाद
ना धरम बुरा, ना करम बुरा | ना गंगा बुरी, ना जल बुरा
पर पीने वालों को पंडितजी | ना करना कभी नसीहत
– रोटी कपड़ा और मकान (लता मंगेशकर)
पन्ना की तमन्ना है कि हीरा
पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए | चाहे मेरी जान जाए, चाहे मेरा दिल जाए
पन्ना की तमन्ना है …….. | हीरा तो पहले ही किसी और का हो चुका
– हीरा पन्ना (किशोर कुमार, लता मंगेशकर )
Panna Ki Tamanna Hai Ki Heera Piano Notes
पापा कहते हैं
दोस्तों, हमारे लिए कॉलेज का ये आखिरी दिन है | और मैं जानते हूँ कि आने वाली ज़िन्दगी के लिए सभी ने कुछ न कुछ सोच रखा है
और आज मुझे बार बार एक ही ख्याल आ रहा है | पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा
– क़यामत से क़यामत तक (उदित नारायण)
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मैं ये नहीं कहता(ती) कि प्यार मत करना | किसी मुसाफिर का मगर ऐतबार मत करना
परदेसी परदेसी जाना नहीं | मुझे छोड़ के..
– राजा हिन्दुस्तानी (उदित नारायण, अलका याग्निक, सपना अवस्थी, कुमार सानू, अलीशा शेनोय, सुरेश वाडकर, बेला)
Pardesi Pardesi Jana Nahi Piano Notes
पर्दा है पर्दा
शबाब पे मैं ज़रा सी शराब फेकूंगा | किसी हसीन की तरफ ये गुलाब फेकूंगा
पर्दा है, पर्दा है, पर्दा है, पर्दा है | पर्दा है पर्दा, पर्दा है पर्दा
– अमर अकबर एन्थोनी (मो.रफी)
परदेसिया ये सच है पिया
ए हे हे रे चोरी-चोरी | मिलते हैं रे चाँद-चकोरी
परदेसिया ये सच है पिया | सब कहते हैं मैंने
– मि.नटवरलाल (लता मंगेशकर, किशोर कुमार)
परदेसियों से ना अँखियाँ मिलाना
परदेसियों से ना अँखियाँ मिलाना | परदेसियों को है इक दिन जाना
सच ही कहा है पंछी इनको | रात को ठहरें तो उड़ जाएं दिन को
– जब जब फूल खिले (मो.रफ़ी)
पतली कमर है
पतली कमर है, तिरछी नज़र है | खिले फूल सी तेरी जवानी
कोई बताये कहाँ क़सर है | आजा मेरे मनचाहे बालम
– बरसात (लता मंगेशकर, मुकेश)
पत्थर के सनम तुझे हमने
पत्थर के सनम, तुझे हमने मोहब्बत का खुदा जाना | बड़ी भूल हुयी, अरे हमने, ये क्या समझा, ये क्या जाना
चेहरा तेरा दिल में लिए चलते रहे अंगारों पे | तू हो कहीं , सजदे किये, हमने तेरे रुखसारो पे
– पत्थर के सनम (मो.रफ़ी)
पहला नशा, पहला खुमार
पहला नशा, पहला खुमार | नया प्यार है नया इंतज़ार
कर लूँ मैं क्या अपना हाल | ऐ दिल-ए-बेक़रार
– जो जीता वही सिकंदर (उदित नारायण, साधना सरगम)
Pehla Nasha Pehla Khumar Piano Notes
पहला पहला प्यार है
पहला पहला प्यार है | पहली पहली बार है
जान के भी अन्जाना | कैसा मेरा यार है
– हम आपके हैं कौन (एस.पी.बालासुब्रमन्यम)
पूछो ना यार क्या हुआ
पूछो ना यार क्या हुआ, दिल का करार क्या हुआ | तुमपे हम मर मिटे हैं अभी से
जाने हमारा आगे क्या होगा | हमको मिल गयी, दुनिया प्यार की
– ज़माने को दिखाना है (मो.रफ़ी, आशा भोंसले)
पुकारता चला हूँ मैं, गली गली बहार की
पुकारता चला हूँ मैं | गली-गली बहार की
बस एक छाँव ज़ुल्फ़ की | बस इक निगाह प्यार की
– मेरे सनम (मो.रफ़ी)
Pukarta Chala Hoon Main Piano Notes
प्यार दिवाना होता है, मस्ताना होता है
प्यार दीवाना होता है, मस्ताना होता है | हर खुशी से, हर ग़म से, बेगाना होता है
प्यार दीवाना होता है …….. | शमा कहे परवाने से, परे चला जा
– कटी पतंग (किशोर कुमार)
Pyar Diwana Hota Hai Piano Notes
प्यार हुआ इकरार हुआ है
प्यार हुआ इक़रार हुआ है | प्यार से फिर क्यों डरता है दिल
कहता है दिल, रस्ता मुश्किल | मालूम नहीं है कहाँ मंज़िल
– श्री (लता मंगेशकर, मन्ना डे)
प्यार हमें किस मोड़ पे
तुमने वो क्या देखा जो कहा दीवाना | हमको नहीं कुछ समझ ज़रा समझाना
प्यार में जब भी आँख कहीं लड़ जाये | तब धड़कन और बेचैनी बढ़ जाये
– सत्ते पे सत्ता (किशोर कुमार, भूपिंदर सिंह, आर. डी. बर्मन)
प्यार किया नहीं जाता
प्यार किया नहीं जाता | हो जाता है
दिल दिया नहीं जाता | खो जाता है
– वो सात दिन (लता मंगेशकर, शब्बीर कुमार)
प्यार माँगा है तुम्हीं से
प्यार माँगा है तुम्हीं से, न इनकार करो | पास बैठो ज़रा आज तो, इक़रार करो
कितनी हसीं है रात, दुल्हन बनी है रात | मचले हुए जज़बात, बात ज़रा होने दो
– कॉलेज गर्ल (किशोर कुमार)
पनघट – बहुत कठिन है, डगर पनघट की
Panghat – Bahut Kathin Hai Dagar Panghat Ki Piano Notes
Pehle Bhi Main (Piano Notes and Chords) Piano Notes
फिर भी तुमको चाहूँगा – मैं फिर भी
Phir Bhi Tumko Chaahunga – Main Phir Bhi Piano Notes
फ से अंताक्षरी के गाने
Songs for Antakshari from Ph
फिकर नॉट
ओ चिंता करके, क्या पायेगा | मरने से पहले, मर जायेगा
ओ चिंता करके, क्या पायेगा | मरने से पहले, मर जायेगा
– छिछोरे (नकाश अज़ीज़, देव नेगी, अमित मिश्रा, अमिताभ भट्टाचार्य, श्रीरामा चंद्रा, अंतरा मित्रा)
फलक तक चल
फलक तक चल साथ मेरे | फलक तक चल साथ चल
ये बादल की चादर | ये तारों के आँचल
– टशन (उदित नारायण, महालक्ष्मी ऐय्यर)
फर्स्ट क्लास
मेरे होठों से धुआंधार निकलती है जो बोली | जैसे, जैसे बन्दूक की गोली
मेरे तेवर में है तहज़ीब की रंगीन रंगोली | जैसे, जैसे हो ईद में होली
– कलंक (अरिजीत सिंह, नीति मोहन)
फुटपाथों के हम
फुटपाथों के हम रहने वाले | रातों ने पाला हम वो उजाले
आकाश सर पे पैरों तले | है दूर तक ये ज़मीं
– मशाल (अनूप जलोटा, हरिहरन, सुरेश वाडकर, शैलेंद्र सिंह)
फूल तुम्हें भेजा है
फूल तुम्हें भेजा है ख़त में | फूल नहीं मेरा दिल है
प्रियतम मेरे तुम भी लिखना | क्या ये तुम्हारे क़ाबिल है
– सरस्वतीचन्द्र (मुकेश, लता मंगेशकर)
फूलों का तारों का
फूलों का, तारों का, सबका कहना है | एक हजारों में मेरी बहना है
सारी उमर, हमें संग रहना है | जबसे मेरी आँखों से हो गयी तू दूर
– हरे रामा हरे कृष्णा (किशोर कुमार, लता मंगेशकर)
फूलों के रंग से, दिल की कलम से
फूलों के रंग से, दिल की कलम से | तुझको लिखी रोज़ पाती
कैसे बताऊँ, किस किस तरह से | पल पल मुझे तू सताती
– प्रेम पुजारी (किशोर कुमार)
Phoolon Ke Rang Se, Dil Ki Kalam Se Piano Notes