त से शुरू होने वाले गाने – अंताक्षरी

Home » List » त से शुरू होने वाले गाने

त से अंताक्षरी के गाने

Songs for Antakshari from T

Song Index

ताल से ताल मिला
दिल ये बेचैन वे | रस्ते पे नैन वे
जिन्दड़ी बेहाल है | सुर है ना ताल है
– ताल (अलका याग्निक, उदित नारायण, सुखविंदर सिंह)


तारीफ़ करूँ क्या उसकी
ये चांद सा रोशन चेहरा, ज़ुल्फ़ों का रंग सुनहरा | ये झील सी नीली आँखें, कोई राज़ है इनमें गहरा
तारीफ़ करूँ क्या उसकी, जिसने तुम्हें बनाया | एक चीज़ क़यामत सी है, लोगों से सुना करते थे
– कश्मीर की कली (मो.रफ़ी)


तड़प तड़प के
बेजान दिल को तेरे इश्क ने जिंदा किया | फिर तेरे इश्क ने ही इस दिल को तबाह किया
तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही है | मुझको सजा दी प्यार की ऐसा क्या गुनाह किया
– हम दिल दे चुके सनम (के.के.)


तेरे बिना जिया जाए ना
तेरे बिना जिया जाए ना | बिन तेरे, तेरे बिन, साजना
सांस में सांस आये ना | जब भी ख्यालों में तू आये
– घर (लता मंगेशकर)


तेरे दर पर सनम
तेरे दर पर सनम चले आये | तू ना आया तो हम चले आये
बिन तेरे कोई आस भी ना रही | इतने तरसे के प्यास भी ना रही
– फिर तेरी कहानी याद आई (कुमार सानू, साधना सरगम)


तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई शिकवा तो नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई | शिकवा तो नहीं, शिकवा नहीं,
नहीं | तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन
– आंधी (किशोर कुमार, लता मंगेशकर)

Tere Bina Zindagi Se Koi Shikwa to Nahin Piano Notes


तेरे चेहरे से नज़र नहीं
तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती | नज़ारे हम क्या देखें
तुझे मिलके भी प्यास नहीं घटती | नज़ारे हम क्या देखें
– कभी कभी (किशोर कुमार, लता मंगेशकर)


तेरे घर के सामने
तेरे घर के सामने | इक घर बनाऊंगा, तेरे घर के सामने
दुनिया बसाऊंगा, तेरे घर के सामने | इक घर बनाऊंगा ……..
– तेरे घर के सामने (मो.रफ़ी, लता मंगेशकर)


तेरे जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना
तेरे जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना | याद करेगी दुनिया, तेरा मेरा अफ़साना
तेरे जैसा यार कहाँ …….. | मेरी ज़िन्दगी संवारी, मुझको गले लगा के
– याराना (किशोर कुमार)

Tere Jaisa Yaar Kahaa Piano Notes


तेरे मेरे बीच में
तेरे मेरे बीच में, कैसा है ये बंधन अनजाना | मैंने नहीं जाना, तूने नहीं जाना
एक डोर खींचे, दूजा दौड़ा चला आये | कच्चे धागे में, बंधा चला आये
– एक दूजे के लिए (लता मंगेशकर, एस पी बालासुब्रमण्यम)


तेरी है ज़मीं
तेरी है ज़मीं, तेरा आसमाँ | तू बड़ा मेहरबां, तू बख्शीश कर
सभी का है तू, सभी तेरे | ख़ुदा मेरे, तू बख्शीश कर
– द बर्निंग ट्रैन (पद्मिनी कोल्हापुरे, सुष्मा श्रेष्ठा)


तेरी दुनिया से दूर
तेरी दुनिया से दूर, चले हो के मजबूर, हमें याद रखना | जाओ कहीं भी सनम, तुम्हें इतनी क़सम, हमें याद रखना
आएँगी बहारें, तो तेरे ही फ़साने, सुनाएँगी हमें | होगी तन्हाई, तो आ के तेरी यादें, रुलाएँगी हमें
– ज़बक (लता मंगेशकर, मो.रफ़ी)


तेरी मिट्टी
तलवारों पे सर वार दिए | अंगारों में जिस्म जलाया है
तब जा के कहीं हमने सर पे | ये केसरी रंग सजाया है
– केसरी (बी प्राक, परिणीती चोपड़ा)


तिरछी टोपी वाले
ओये ओये ओये ओ आ | तिरछी टोपी वाले
ओ बाबू भोले-भाले | तू याद आने लगा है
– त्रिदेव (सपना मुख़र्जी, अमित कुमार)


तितली उड़ी उड़ जो चली
तितली उड़ी, उड़ जो चली | फूल ने कहा, आजा मेरे पास
तितली कहे, मैं चली आकाश | खिले हैं गगन में, तारों के जो फूल
– सूरज (शारदा)


तू किसी रेल सी गुज़रती है
तू किसी रेल सी गुज़रती है | मैं किसी पुल सा थरथराता हूँ
तू भले रत्ती भर ना सुनती हो | मैं तेरा नाम बुदबुदाता हूँ
– मसान (स्वानंद किरकिरे)


तू मेरे सामने
तु मेरे सामने मैं तेरे सामने, तुझको देखूँ के प्यार करूँ | ये कैसे हो गया, तु मेरी हो गयी, कैसे मैं ऐतबार करूँ
तु मेरे सामने …….. | टूट गयी, टूट के मैं चूर हो गयी, तेरी ज़िद से मजबूर हो गयी
– डर (उदित नारायण, लता मंगेशकर)


तू प्यार है किसी और का
तू प्यार है किसी और का | तुझे चाहता कोई और है
तू पसन्द है किसी और की | तुझे मांगता कोई और है
– दिल है कि मानता नहीं (कुमार सानु, अनुराधा पौडवाल)


तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है | तेरी इक बूँद के प्यासे हम
लौटा जो दिया तुमने | चले जायेंगे जहां से हम
– सीमा (मन्ना डे)


तू शायर है
तू शायर है मैं तेरी शायरी | तू आशिक़ है मैं तेरी आशिकी
तुझे मिलने को दिल करता है | ओ मेरे साजना
– साजन (अलका याग्निक)


तू तू है वही दिल
तू, तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा | तू है जहाँ, मैं हूँ वहाँ
अब तो ये जीना, तेरे बिन है सज़ा | मिल जाएँ इस तरह, दो लहरें जिस तरह
– ये वादा रहा (आशा भोंसले)


तुझ में रब दीखता है – तू ही तो जन्नत मेरी
तू ही तो जन्नत मेरी, तू ही मेरा जूनून | तू ही तो मन्नत मेरी, तू ही रूह का सुकून
तू ही अंखियों की ठंडक, तू ही दिल की है दस्तक | और कुछ ना जानूं, मैं बस इतना ही जानूं
– रब ने बना दी जोड़ी (रूप कुमार राठोड़, श्रेया घोषाल)

Tujh mein Rab Dikhta Hai – Tu Hi To Jannat Meri Piano Notes


तुझे देखा तो ये जाना सनम
तुझे देखा तो ये जाना सनम | प्यार होता है दीवाना सनम
अब यहाँ से कहाँ जाएँ हम | तेरी बाँहों में मर जाएँ हम
– दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (लता मंगेशकर, कुमार सानू)

Tujhe Dekha To Ye Jana Sanam Piano Notes


तुझे सूरज कहूँ या चंदा
तुझे सूरज कहूँ या चंदा | तुझे दीप कहूँ या तारा
मेरा नाम करेगा रौशन | जग में मेरा राज दुलारा
– एक फूल दो माली (मन्ना डे)


तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी
तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी | हैरान हूँ मैं
तेरे मासूम सवालों से | परेशान हूँ मैं
– मासूम QQ= (अनूप घोषाल, लता मंगेशकर)

Tujhse Naraz Nahi Zindagi Piano Notes


तुम आ गए हो नूर
तुम आ गए हो, नूर आ गया है | नहीं तो चरागों से लौ जा रही थी
जीने की तुमसे, वजह मिल गयी है | बड़ी बेवजह जिन्दगी जा रही थी
– आँधी (लता मंगेशकर, किशोर कुमार)


तुम्हीं मेरे मंदिर
तुम्हीं मेरे मंदिर, तुम्हीं मेरी पूजा | तुम्हीं देवता हो
कोई मेरी आँखों से देखे तो समझे | कि तुम मेरे क्या हो
– खानदान (लता मंगेशकर)


तुम दिल की धड़कन में
तुम दिल की धड़कन में रहते हो | तुम रहते हो
तुम दिल की धड़कन में | रहते हो, रहते हो
– धड़कन (अभिजीत भट्टाचार्य, अल्का याग्निक, कुमार सानू)


तुम जियो हज़ारों साल
तुम जियो हज़ारों साल | साल के दिन हों पचास हज़ार
सूरज रोज़ आता रहे, रोज़ गाता रहे | ले के किरणों के मेले
– सुजाता (आशा भोंसले)


तुम जो मिल गए हो
तुम जो मिल गए हो, तो ये लगता है | के जहां मिल गया
एक भटके हुए राही को, कारवाँ मिल गया | बैठो न दूर हमसे, देखो खफ़ा न हो
– हँसते ज़ख्म (मो.रफ़ी, लता मंगेशकर)


तुम मुझे यूँ भुला
तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे | जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे
संग संग तुम भी गुनगुनाओगे | वो बहारें, वो चांदनी रातें
– पगला कहीं का (मो.रफ़ी, लता मंगेशकर)


तुम न जाने किस जहां में
तुम ना जाने, किस जहां में खो गए | हम भरी दुनियाँ में, तन्हां हो गए
मौत भी आती नहीं, आस भी जाती नहीं | दिल को ये क्या हो गया, कोई शय भाती नहीं
– सज़ा (लता मंगेशकर)


तुम्हीं हो माता
तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो | तुम्हीं हो बंधू, सखा तुम्हीं हो
तुम्हीं हो माता …….. | तुम्हीं हो साथी, तुम्हीं सहारे
– मैं चुप रहूँगी (लता मंगेशकर)


तुमने दी आवाज़
प्रेमी हूँ पागल हूँ मैं | रूप का आँचल हूँ मैं
प्यार का बादल हूँ मैं | पर्बतों से आज मैं टकरा गया
– बेताब (शब्बीर कुमार)


तुमने किसी की जान को
तुमने किसी की जान को जाते हुए देखा है | वो देखो मुझसे रूठकर, मेरी जान जा रही है
क्या जाने किस कुसूर की, दी है मुझे सजायें | दीवाना कर रही है, तौबा शिकन अदायें
– राजकुमार (मो.रफ़ी)


तुमको देखा तो ये ख़याल आया
तुमको देखा तो ये ख़याल आया | ज़िन्दगी धूप तुम घना साया
आज फिर दिल ने इक तमन्ना की | आज फिर दिल को हमने समझाया
– साथ साथ (जगजीत सिंह)

Tumko Dekha to Yeh Khayal Aaya Piano Notes


तुमसे बढ़कर दुनिया में
तुमसे बढ़कर दुनिया में ना देखा कोई और | ज़ुबाँ पर आज दिल की बात आ गयी
तुमसे बढ़कर दुनिया में …….. | क्या खूब आँखें हैं तेरी, इनमें ज़िन्दगानी है मेरी
– कामचोर (अलका याग्निक, किशोर कुमार, चंद्रू आत्मा)


तुमसे ही
ना है ये पाना, ना खोना ही है | तेरा ना होना जाने, क्यूँ होना ही है
तुमसे ही दिन होता है, सुरमई शाम आती | तुमसे ही, तुमसे ही
– जब वे मेट (मोहित चौहान)


तुमसे मिलने की तमन्ना
तुमसे मिलने की तमन्ना है | प्यार का इरादा है
और एक वादा हैं जानम | जो कभी हम मिले
– साजन (एस.पी.बालासुब्रमनियम)


तुने ओ रंगीले
तुने ओ रंगीले कैसा जादू किया | पिया पिया बोले मतवाला जिया
बाहों में छुपाके ये क्या किया, ओ रे पिया | पास बुला के, गले से लगा के
– कुदरत (लता मंगेशकर)


तुम ही हो – हम तेरे बिन

Tum Hi Ho – Hum Tere Bin (Easy Notes and Chords) Piano Notes


तुम्हारी नज़र क्यूँ खफ़ा हो गई

Tumhari Nazar Kyon Khafa Ho Gayi Piano Notes


तू, तू है वही दिल ने जिसे – ये वादा रहा

Tu Tu Hai Wahi Dil Ne Jise – Yeh Vaada Raha Piano Notes


तेरा यार हूँ मैं – तू जो रूठा

Tera Yaar Hoon Main – Tu Jo Rutha Piano Notes


तेरा हुआ – धीरे-धीरे से तेरा हुआ (Easy)

Tera Hua – Dheere Dheere Se Tera Hua (Easy) Piano Notes


तेरी ओर – दिल खो गया (Singh is King)

Teri Ore – Dil Kho Gaya (Singh is King) Piano Notes


तेरी झलक अशरफी, श्रीवल्ली – पुष्पा (2022)

Teri Jhalak Asharfi, Srivalli – Pushpa (2022) Piano Notes


तेरी मिट्टी में मिल जावां

Teri Mitti Mein Mil Jawaan (Updated – Full Song) Piano Notes


तेरे नाम हमने किया है – तेरे नाम

Tere Naam Humne Kiya Hai – Tere Naam Piano Notes


तेरे मेरे होठों पे, मीठे मीठे गीत मितवा (Chandni)

Tere Mere Hothon Pe – Mitwa (Chandni) Piano Notes


तेरे वास्ते फ़लक से मैं चांद लाउँगा (2023)

Tere Vaaste Falak Se Main Chand Launga (2023) Piano Notes


तौबा तौबा (Bad Newz)

Tauba Tauba (Bad Newz) Piano Notes