त से अंताक्षरी के गाने
Songs for Antakshari from T
ताल से ताल मिला
दिल ये बेचैन वे | रस्ते पे नैन वे
जिन्दड़ी बेहाल है | सुर है ना ताल है
– ताल (अलका याग्निक, उदित नारायण, सुखविंदर सिंह)
तारीफ़ करूँ क्या उसकी
ये चांद सा रोशन चेहरा, ज़ुल्फ़ों का रंग सुनहरा | ये झील सी नीली आँखें, कोई राज़ है इनमें गहरा
तारीफ़ करूँ क्या उसकी, जिसने तुम्हें बनाया | एक चीज़ क़यामत सी है, लोगों से सुना करते थे
– कश्मीर की कली (मो.रफ़ी)
तड़प तड़प के
बेजान दिल को तेरे इश्क ने जिंदा किया | फिर तेरे इश्क ने ही इस दिल को तबाह किया
तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही है | मुझको सजा दी प्यार की ऐसा क्या गुनाह किया
– हम दिल दे चुके सनम (के.के.)
तेरे बिना जिया जाए ना
तेरे बिना जिया जाए ना | बिन तेरे, तेरे बिन, साजना
सांस में सांस आये ना | जब भी ख्यालों में तू आये
– घर (लता मंगेशकर)
तेरे दर पर सनम
तेरे दर पर सनम चले आये | तू ना आया तो हम चले आये
बिन तेरे कोई आस भी ना रही | इतने तरसे के प्यास भी ना रही
– फिर तेरी कहानी याद आई (कुमार सानू, साधना सरगम)
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई शिकवा तो नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई | शिकवा तो नहीं, शिकवा नहीं,
नहीं | तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन
– आंधी (किशोर कुमार, लता मंगेशकर)
Tere Bina Zindagi Se Koi Shikwa to Nahin Piano Notes
तेरे चेहरे से नज़र नहीं
तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती | नज़ारे हम क्या देखें
तुझे मिलके भी प्यास नहीं घटती | नज़ारे हम क्या देखें
– कभी कभी (किशोर कुमार, लता मंगेशकर)
तेरे घर के सामने
तेरे घर के सामने | इक घर बनाऊंगा, तेरे घर के सामने
दुनिया बसाऊंगा, तेरे घर के सामने | इक घर बनाऊंगा ……..
– तेरे घर के सामने (मो.रफ़ी, लता मंगेशकर)
तेरे जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना
तेरे जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना | याद करेगी दुनिया, तेरा मेरा अफ़साना
तेरे जैसा यार कहाँ …….. | मेरी ज़िन्दगी संवारी, मुझको गले लगा के
– याराना (किशोर कुमार)
Tere Jaisa Yaar Kahaa Piano Notes
तेरे मेरे बीच में
तेरे मेरे बीच में, कैसा है ये बंधन अनजाना | मैंने नहीं जाना, तूने नहीं जाना
एक डोर खींचे, दूजा दौड़ा चला आये | कच्चे धागे में, बंधा चला आये
– एक दूजे के लिए (लता मंगेशकर, एस पी बालासुब्रमण्यम)
तेरी है ज़मीं
तेरी है ज़मीं, तेरा आसमाँ | तू बड़ा मेहरबां, तू बख्शीश कर
सभी का है तू, सभी तेरे | ख़ुदा मेरे, तू बख्शीश कर
– द बर्निंग ट्रैन (पद्मिनी कोल्हापुरे, सुष्मा श्रेष्ठा)
तेरी दुनिया से दूर
तेरी दुनिया से दूर, चले हो के मजबूर, हमें याद रखना | जाओ कहीं भी सनम, तुम्हें इतनी क़सम, हमें याद रखना
आएँगी बहारें, तो तेरे ही फ़साने, सुनाएँगी हमें | होगी तन्हाई, तो आ के तेरी यादें, रुलाएँगी हमें
– ज़बक (लता मंगेशकर, मो.रफ़ी)
तेरी मिट्टी
तलवारों पे सर वार दिए | अंगारों में जिस्म जलाया है
तब जा के कहीं हमने सर पे | ये केसरी रंग सजाया है
– केसरी (बी प्राक, परिणीती चोपड़ा)
तिरछी टोपी वाले
ओये ओये ओये ओ आ | तिरछी टोपी वाले
ओ बाबू भोले-भाले | तू याद आने लगा है
– त्रिदेव (सपना मुख़र्जी, अमित कुमार)
तितली उड़ी उड़ जो चली
तितली उड़ी, उड़ जो चली | फूल ने कहा, आजा मेरे पास
तितली कहे, मैं चली आकाश | खिले हैं गगन में, तारों के जो फूल
– सूरज (शारदा)
तू किसी रेल सी गुज़रती है
तू किसी रेल सी गुज़रती है | मैं किसी पुल सा थरथराता हूँ
तू भले रत्ती भर ना सुनती हो | मैं तेरा नाम बुदबुदाता हूँ
– मसान (स्वानंद किरकिरे)
तू मेरे सामने
तु मेरे सामने मैं तेरे सामने, तुझको देखूँ के प्यार करूँ | ये कैसे हो गया, तु मेरी हो गयी, कैसे मैं ऐतबार करूँ
तु मेरे सामने …….. | टूट गयी, टूट के मैं चूर हो गयी, तेरी ज़िद से मजबूर हो गयी
– डर (उदित नारायण, लता मंगेशकर)
तू प्यार है किसी और का
तू प्यार है किसी और का | तुझे चाहता कोई और है
तू पसन्द है किसी और की | तुझे मांगता कोई और है
– दिल है कि मानता नहीं (कुमार सानु, अनुराधा पौडवाल)
तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है | तेरी इक बूँद के प्यासे हम
लौटा जो दिया तुमने | चले जायेंगे जहां से हम
– सीमा (मन्ना डे)
तू शायर है
तू शायर है मैं तेरी शायरी | तू आशिक़ है मैं तेरी आशिकी
तुझे मिलने को दिल करता है | ओ मेरे साजना
– साजन (अलका याग्निक)
तू तू है वही दिल
तू, तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा | तू है जहाँ, मैं हूँ वहाँ
अब तो ये जीना, तेरे बिन है सज़ा | मिल जाएँ इस तरह, दो लहरें जिस तरह
– ये वादा रहा (आशा भोंसले)
तुझ में रब दीखता है – तू ही तो जन्नत मेरी
तू ही तो जन्नत मेरी, तू ही मेरा जूनून | तू ही तो मन्नत मेरी, तू ही रूह का सुकून
तू ही अंखियों की ठंडक, तू ही दिल की है दस्तक | और कुछ ना जानूं, मैं बस इतना ही जानूं
– रब ने बना दी जोड़ी (रूप कुमार राठोड़, श्रेया घोषाल)
Tujh mein Rab Dikhta Hai – Tu Hi To Jannat Meri Piano Notes
तुझे देखा तो ये जाना सनम
तुझे देखा तो ये जाना सनम | प्यार होता है दीवाना सनम
अब यहाँ से कहाँ जाएँ हम | तेरी बाँहों में मर जाएँ हम
– दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (लता मंगेशकर, कुमार सानू)
Tujhe Dekha To Ye Jana Sanam Piano Notes
तुझे सूरज कहूँ या चंदा
तुझे सूरज कहूँ या चंदा | तुझे दीप कहूँ या तारा
मेरा नाम करेगा रौशन | जग में मेरा राज दुलारा
– एक फूल दो माली (मन्ना डे)
तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी
तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी | हैरान हूँ मैं
तेरे मासूम सवालों से | परेशान हूँ मैं
– मासूम QQ= (अनूप घोषाल, लता मंगेशकर)
Tujhse Naraz Nahi Zindagi Piano Notes
तुम आ गए हो नूर
तुम आ गए हो, नूर आ गया है | नहीं तो चरागों से लौ जा रही थी
जीने की तुमसे, वजह मिल गयी है | बड़ी बेवजह जिन्दगी जा रही थी
– आँधी (लता मंगेशकर, किशोर कुमार)
तुम्हीं मेरे मंदिर
तुम्हीं मेरे मंदिर, तुम्हीं मेरी पूजा | तुम्हीं देवता हो
कोई मेरी आँखों से देखे तो समझे | कि तुम मेरे क्या हो
– खानदान (लता मंगेशकर)
तुम दिल की धड़कन में
तुम दिल की धड़कन में रहते हो | तुम रहते हो
तुम दिल की धड़कन में | रहते हो, रहते हो
– धड़कन (अभिजीत भट्टाचार्य, अल्का याग्निक, कुमार सानू)
तुम जियो हज़ारों साल
तुम जियो हज़ारों साल | साल के दिन हों पचास हज़ार
सूरज रोज़ आता रहे, रोज़ गाता रहे | ले के किरणों के मेले
– सुजाता (आशा भोंसले)
तुम जो मिल गए हो
तुम जो मिल गए हो, तो ये लगता है | के जहां मिल गया
एक भटके हुए राही को, कारवाँ मिल गया | बैठो न दूर हमसे, देखो खफ़ा न हो
– हँसते ज़ख्म (मो.रफ़ी, लता मंगेशकर)
तुम मुझे यूँ भुला
तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे | जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे
संग संग तुम भी गुनगुनाओगे | वो बहारें, वो चांदनी रातें
– पगला कहीं का (मो.रफ़ी, लता मंगेशकर)
तुम न जाने किस जहां में
तुम ना जाने, किस जहां में खो गए | हम भरी दुनियाँ में, तन्हां हो गए
मौत भी आती नहीं, आस भी जाती नहीं | दिल को ये क्या हो गया, कोई शय भाती नहीं
– सज़ा (लता मंगेशकर)
तुम्हीं हो माता
तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो | तुम्हीं हो बंधू, सखा तुम्हीं हो
तुम्हीं हो माता …….. | तुम्हीं हो साथी, तुम्हीं सहारे
– मैं चुप रहूँगी (लता मंगेशकर)
तुमने दी आवाज़
प्रेमी हूँ पागल हूँ मैं | रूप का आँचल हूँ मैं
प्यार का बादल हूँ मैं | पर्बतों से आज मैं टकरा गया
– बेताब (शब्बीर कुमार)
तुमने किसी की जान को
तुमने किसी की जान को जाते हुए देखा है | वो देखो मुझसे रूठकर, मेरी जान जा रही है
क्या जाने किस कुसूर की, दी है मुझे सजायें | दीवाना कर रही है, तौबा शिकन अदायें
– राजकुमार (मो.रफ़ी)
तुमको देखा तो ये ख़याल आया
तुमको देखा तो ये ख़याल आया | ज़िन्दगी धूप तुम घना साया
आज फिर दिल ने इक तमन्ना की | आज फिर दिल को हमने समझाया
– साथ साथ (जगजीत सिंह)
Tumko Dekha to Yeh Khayal Aaya Piano Notes
तुमसे बढ़कर दुनिया में
तुमसे बढ़कर दुनिया में ना देखा कोई और | ज़ुबाँ पर आज दिल की बात आ गयी
तुमसे बढ़कर दुनिया में …….. | क्या खूब आँखें हैं तेरी, इनमें ज़िन्दगानी है मेरी
– कामचोर (अलका याग्निक, किशोर कुमार, चंद्रू आत्मा)
तुमसे ही
ना है ये पाना, ना खोना ही है | तेरा ना होना जाने, क्यूँ होना ही है
तुमसे ही दिन होता है, सुरमई शाम आती | तुमसे ही, तुमसे ही
– जब वे मेट (मोहित चौहान)
तुमसे मिलने की तमन्ना
तुमसे मिलने की तमन्ना है | प्यार का इरादा है
और एक वादा हैं जानम | जो कभी हम मिले
– साजन (एस.पी.बालासुब्रमनियम)
तुने ओ रंगीले
तुने ओ रंगीले कैसा जादू किया | पिया पिया बोले मतवाला जिया
बाहों में छुपाके ये क्या किया, ओ रे पिया | पास बुला के, गले से लगा के
– कुदरत (लता मंगेशकर)
Tum Hi Ho – Hum Tere Bin (Easy Notes and Chords) Piano Notes
Tumhari Nazar Kyon Khafa Ho Gayi Piano Notes
तू, तू है वही दिल ने जिसे – ये वादा रहा
Tu Tu Hai Wahi Dil Ne Jise – Yeh Vaada Raha Piano Notes
Tera Yaar Hoon Main – Tu Jo Rutha Piano Notes
तेरा हुआ – धीरे-धीरे से तेरा हुआ (Easy)
Tera Hua – Dheere Dheere Se Tera Hua (Easy) Piano Notes
तेरी ओर – दिल खो गया (Singh is King)
Teri Ore – Dil Kho Gaya (Singh is King) Piano Notes
तेरी झलक अशरफी, श्रीवल्ली – पुष्पा (2022)
Teri Jhalak Asharfi, Srivalli – Pushpa (2022) Piano Notes
Teri Mitti Mein Mil Jawaan (Updated – Full Song) Piano Notes
तेरे नाम हमने किया है – तेरे नाम
Tere Naam Humne Kiya Hai – Tere Naam Piano Notes
तेरे मेरे होठों पे, मीठे मीठे गीत मितवा (Chandni)
Tere Mere Hothon Pe – Mitwa (Chandni) Piano Notes
तेरे वास्ते फ़लक से मैं चांद लाउँगा (2023)
Tere Vaaste Falak Se Main Chand Launga (2023) Piano Notes