ल से शुरू होने वाले गाने – अंताक्षरी (ल, व, श)

Home » List » ल से शुरू होने वाले गाने (ल, व, श)

  –     –    

ल से अंताक्षरी के गाने

Songs for Antakshari from L

Song Index

लग जा गले के फिर ये, हसीं रात हो ना हो
लग जा गले के फिर ये | हसीं रात हो ना हो
शायद फिर इस जनम में | मुलाक़ात हो ना हो
– वो कौन थी (लता मंगेशकर)

Lag Ja Gale Ke Phir Ye, Haseen Raat Ho Na Ho Piano Notes


लगी आज सावन की
लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है | वही आग सीने में फिर जल पड़ी है
लगी आज सावन की …….. | कुछ ऐसे ही दिन थे वो जब हम मिले थे
– लगी आज सावन की (सुरेश वाडकर, अनुपमा देशपांडे)


लकड़ी की काठी
लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा | घोडे की दुम पे जो मारा हथौड़ा
दौड़ा दौड़ा दौड़ा घोड़ा दुम उठा के दौड़ा | घोड़ा पहुंचा चौक में
– मासूम (गौरी बापट, गुरप्रीत कौर, वनिता मिश्रा)


लिखे जो ख़त तुझे, वो तेरी याद में

Likhe Jo Khat Tujhe Piano Notes


व से अंताक्षरी के गाने

Songs for Antakshari from W

वंदे मातरम
हर क़दम वतन मेरे नाज़ है तेरा | हर क़दम वतन मेरे नाज़ है तेरा
आज़ाद मैं हूँ | और वतन आज़ाद है मेरा
– रोमियो अकबर वॉल्टर (सोनू निगम, एकता कपूर)


वादा कर ले साजना
वादा कर ले साजना | तेरे बिन मैं ना रहू, मेरे बिन तू ना रहे
हो के जुदा, ये वादा रहा | ना होंगे जुदा, ये वादा रहा
– हाथ की सफाई (मो.रफ़ी, लता मंगेशकर)


वादियाँ मेरा दामन
वादियाँ मेरा दामन, रास्तें मेरी बाहें | जाओ मेरे सिवा तुम कहाँ जाओगे
जब चुराओगे तन तुम किसी बात से | शाख-ए-गुल छेड़ देगी मेरे हाथ से
– अभिलाषा (मो.रफ़ी, लता मंगेशकर)


वादा करो नहीं छोड़ोगे
वादा करो नहीं छोड़ोगी तुम मेरा साथ | जहाँ तुम हो, वहाँ मैं भी हूँ
छुओ नहीं, देखो जरा पीछे रखो हाथ | जवां तुम हो, जवां मैं भी हूँ
– आ गले लग जा (किशोर कुमार, लता मंगेशकर)


वाह वाह राम जी
वाह वाह राम जी | जोड़ी क्या बनाई
भैया और भाभी को | बधाई हो बधाई
– हम आपके हैं कौन (लता मंगेशकर, एस.पी.बालासुब्रमन्यम)


वहाँ कौन है तेरा
वहाँ कौन है तेरा | मुसाफिर जाएगा कहाँ
दम ले ले घड़ी भर | ये छइयाँ पाएगा कहाँ
– गाईड (एस.डी.बर्मन)


वजह तुम हो
कैसे कहूँ इश्क में तेरे कितना हूँ बेताब मैं | आँखों से आँखें मिला के चुरा लूँ तेरे ख्वाब मैं
मेरे साये हैं साथ में, यारा जिस जगह तुम हो | मैं जो जी रहा हूँ, वजह तुम हो
– हेट स्टोरी (अरमान मलिक)


वक़्त से पहले
वक़्त से पहले, किस्मत से ज्यादा | किसी को मिला है, न किसी को मिलेगा
प्यार से सारा गुलशन महके | नफ़रत से कोई गुल न खिलेगा
– बीवी ओ बीवी (किशोर कुमार)


वो भूली दास्ताँ
वो भूली दास्ताँ लो फिर याद आ गई | नज़र के सामने घटा सी छा गयी
वो भूली दास्ताँ …….. | कहाँ से फिर चले आये, ये कुछ भटके हुए साये
– संजोग (लता मंगेशकर)


वो चाँद खिला
वो चाँद खिला, वो तारे हँसे | ये रात अजब मतवारी है
समझने वाले समझ गये हैं | ना समझे वो अनाड़ी हैं
– अनाड़ी (मुकेश, लता मंगेशकर)


वो हैं ज़रा खफा खफा
वो हैं ज़रा खफा ख़फा | तो नैन यूँ चुराए हैं
के हो | ना बोल दूँ तो क्या करूँ
– शागिर्द (मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर)


वो लड़की जो सबसे अलग है
कहीं ज़ुल्फ़ का बादल ओहो, कहीं रंगीं आँचल आहा | कहीं होंठ गुलाबी ओहो, कहीं चाल शराबी आहा
कहीं आँख में जादू ओहो, कहीं जिस्म की ख़ुश्बू आहा | कहीं नर्म निगाहें ओहो, कहीं गोरी बाहें आहा
– बादशाह (अभिजीत)


वो जब याद आए
वो जब याद आए बहुत याद आए | गम-ए-ज़िन्दगी के अंधेरे में हमने
चिराग-ए-मुहब्बत जलाए बुझाए | वो जब याद आए ……..
– पारसमणि (लता मंगेशकर, मो.रफी)


वो शाम कुछ अजीब थी
वो शाम कुछ अजीब थी, ये शाम भी अजीब है | वो कल भी पास-पास थी, वो आज भी करीब है
वो शाम कुछ अजीब थी …….. | झुकी हुई निगाह में कहीं मेरा ख़याल था
– ख़ामोशी (किशोर कुमार)

Woh Sham Kuchh Ajeeb Thi Piano Notes


वुमनिया
हनुमान ज्ञान गुन सागर | जय कपीस तिहुं लोक उजागर
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर | जय कपीस तिहुं लोक उजागर
– साँड की आँख (विशाल ददलानी, विशाल मिश्रा, पलक मुछाल )


वादा तेरा वादा – सच्चाई छुप नहीं सकती

Vaada Tera Vaada – Sachai Chup Nahi Sakti Piano Notes


वो पहली बार जब हम मिले

Woh Pehli Baar Jab Hum Mile Piano Notes


श से अंताक्षरी के गाने

Songs for Antakshari from Sh

शायद मेरी शादी का ख्याल
शायद मेरी शादी का ख्याल दिल में आया है | इसीलिए मम्मी ने मेरी, तुम्हें चाय पे बुलाया है
क्या कहा फिर से दोहराओ | शायद मेरी शादी ……..
– सौतन (लता मंगेशकर, किशोर कुमार)


शीशे के घरों में
शीशे के घरों में देखो तो | पत्‍थर दिल वाले बसते हैं
जो प्यार को खेल समझते हैं | ओर तोड़ के दिल को हँसते हैं
– सनम तेरी कसम (किशोर कुमार)


शीशा हो या दिल हो
शीशा हो या दिल हो | आख़िर, टूट जाता है
लब तक आते-आते, हाथों से | साग़र छूट जाता है
– आशा (लता मंगेशकर)


शिरड़ी वाले
ज़माने में कहाँ टूटी हुई तस्वीर बनती है | तेरे दरबार में बिगड़ी हुई तक़दीर बनती है
तारीफ़ तेरी निकली है दिल से, आई है लब पे बन के क़व्वाली | शिरड़ी वाले साईँ बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली
– अमर अकबर एन्थोनी (मो.रफी)


श्याम तेरी बन्सी पुकारे राधा नाम

Shyam Teri Bansi Pukare Radha Naam Piano Notes