म से अंताक्षरी के गाने
Songs for Antakshari from M
मच गया शोर
मच गया शोर सारी नगरी रे, सारी नगरी रे | आया बिरज का बाँका, संभाल तेरी गगरी रे
अरे मच गया शोर …….. | देखो अरे देखो कहीं ऐसा न हो जाए
– खुद्दार (किशोर कुमार, लता मंगेशकर)
मैं चली, मैं चली
मैं चली, मैं चली पीछे-पीछे जहां | ये न पूछो किधर, ये न पूछो कहाँ
सजदे में हुस्न के, झुक गया आसमाँ | लो शुरू हो गई, प्यार की दास्ताँ
– प्रोफ़ेसर (लता मंगेशकर, मो.रफ़ी)
मैं चली मैं चली
मैं चली मैं चली, देखो प्यार की गली | मुझे रोके न कोई, मैं चली मैं चली
न न ना मेरी जां, देखो जाना न वहाँ | कोई प्यार का लुटेरा, लूटे न मेरी जां
– पड़ोसन (लता मंगेशकर, आशा भोंसले)
मैं दुनिया भुला दूँगा
मैं दुनिया भुला दूँगा, तेरी चाहत में | ओ दुश्मन ज़माना, मुझे ना भुलाना
मैं खुद को मिटा दूँगा, तेरी चाहत में | मैं दुनिया भुला दूँगी, तेरी चाहत में
– आशिकी (कुमार सानु, अनुराधा पौडवाल)
मैं हूँ डॉन
दुनिया में, लोगों ने | दिल अपने, फिर थामे
आया हूँ, लेकर मैं | फिर कितने, हँगामे
– डॉन (शान)
मैं का करूँ राम
मैं का करूँ राम मुझे बुड्ढा मिल गया | हाय हाय बुड्ढा मिल गया
सब जो गये बाग़ मेरा बुड्ढा भी चला गया | सब तो लाये फूल बुड्ढा गोभी ले के आ गया
– संगम (लता मंगेशकर)
मैं कमसिन हूँ
मैं कमसिन हूँ, नादाँ हूँ | नाज़ुक हूँ, भोली हूँ
थाम लो मुझे | मैं यही इल्तेजा करूँ
– आई मिलन की बेला (लता मंगेश्कर)
मैं जट यमला पगला दीवाना
मैं जट यमला पगला दीवाना | हो रब्बा इत्ती सी बात ना जाना
के के के, ओ मैनू प्यार करती है | साडे उत्ते ओ मरदी है
– प्रतिज्ञा (मो.रफ़ी)
मैं कहीं कवि न बन जाऊँ
मैं कहीं कवि न बन जाऊँ | तेरे प्यार में ऐ कविता
तुझे दिल के आइने में, मैंने बार-बार देखा | तेरी अँखड़ियों में देखा तो छलकता प्यार देखा
– प्यार ही प्यार (मो.रफ़ी)
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ | कि आरज़ू जगाऊँ
अगर तुम कहो | तुमको बुलाऊँ
– यस बॉस (अभिजीत, अलका याग्निक)
मैं निकला गड्डी लेके
मैं निकला ओ गड्डी ले के | ओ रस्ते पर ओ सड़क में
एक मोड़ आया | मैं उत्थे दिल छोड़ आया
– गदर: एक प्रेम कथा (उदित नारायण)
Main Nikla Gaddi Leke Piano Notes
मैं ना भूलूँगा
मैं ना भूलूँगा, मैं ना भूलूँगी | इन रस्मों को, इन कसमों को
इन रिश्ते नातों को | मैं ना भूलूंगा ……..
– रोटी कपड़ा और मकान (मुकेश, लता मंगेशकर)
मैं पल दो पल का
मैं पल दो पल का शायर हूँ | पल दो पल मेरी कहानी है
पल दो पल मेरी हस्ती है | पल दो पल मेरी जवानी है
– कभी कभी (मुकेश)
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
तुम मेरे हो, इस पल मेरे हो | कल शायद ये आलम ना रहे
कुछ ऐसा हो तुम, तुम ना रहो | कुछ ऐसा हो हम, हम ना रहें
– हाफ गर्लफ्रेंड (अरिजीत सिंह, शाशा तिरुपति)
मैं शायर तो नहीं
मैं शायर तो नहीं | मगर ऐ हसीं
जब से देखा मैंने तुझको | मुझको शायरी आ गयी
– बॉबी (शैलेन्द्र सिंह)
Main Shayar To Nahin Piano Notes
मैं तो भूल चली बाबुल
मैं तो भूल चली बाबुल का देस | पिया का घर प्यारा लगे
कोई मैके को दे दो संदेस | पिया का घर प्यारा लगे
– सरस्वतीचन्द्र (लता मंगेशकर)
मैं तो रस्ते से जा रहा था
मैं तो रस्ते से जा रहा था | मैं तो भेलपुरी खा रहा था
मैं तो लड़की घुमा रहा था | तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ
– कुली नं. (कुमार सानू, अल्का याग्निक)
मैंने पूछा चाँद से
मैंने पूछा चाँद से के देखा है कहीं, मेरे यार सा हसीं | चाँद ने कहा, चाँदनी की कसम, नहीं, नहीं, नहीं
मैंने ये हिजाब तेरा ढूँढा, हर जगह शवाब तेरा ढूँढा | कलियों से मिसाल तेरी पूछी, फूलों में जवाब तेरा ढूँढा
– अब्दुल्लाह (मो.रफ़ी)
मैंने तेरे लिए ही
मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने | सपने, सुरीले सपने
कुछ हँसते, कुछ गम के | तेरी आँखों के साये चुराए रसीली यादों ने
– आनंद (मुकेश)
मैंने प्यार किया
दिल दे के दर्द-ए-मुहब्बत लिया है | सोच समझ के ये सौदा किया है
मैंने प्यार किया, प्यार किया, प्यार किया है | मैंने प्यार किया ……..
– मैंने प्यार किया (लता मंगेशकर, एस.पी.बालासुब्रमनियम)
मैंने प्यार तुम्हीं से
मैंने प्यार तुम्हीं से किया है | मैंने दिल भी तुम्हीं को दिया है
अब चाहे जो हो जाए | मैं दुनिया से अब ना डरूं
– फूल और कांटे (कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल)
माना जनाब ने पुकारा नहीं
माना जनाब ने पुकारा नहीं | क्या मेरा साथ भी गंवारा नहीं
मुफ़्त में बनके, चल दिये तनके, | वल्ला जवाब तुम्हारा नहीं
– पेइंग गेस्ट (किशोर कुमार)
मन तड़पत हरि दर्शन
मन तड़पत हरि दर्शन को आज | मोरे तुम बिन बिगड़े सकल काज
विनती करत हूँ रखियो लाज | तुम्हरे द्वार का मैं हूँ जोगी
– बैजू बावरा (मो.रफ़ी)
मंजिलें अपनी जगह
मंज़िलों पे आ के लुटते, हैं दिलों के कारवाँ | कश्तियाँ साहिल पे अक्सर, डूबती है प्यार की
मंज़िलें अपनी जगह हैं, रास्ते अपनी जगह | जब कदम ही साथ ना दे, तो मुसाफिर क्या करे
– शराबी (किशोर कुमार)
मसाकली
ऐ मसाकली मसाकली | उड़ मटक कली मटक कली
ज़रा पंख झटक गई | धूल अटक और लचक मचक के दूर भटक
– दिल्ली (मोहित चौहान)
मस्त बहारों का मैं आशिक़
मस्त बहारों का मैं आशिक़ मैं जो चाहे यार करूँ | चाहे गुलों के साए से खेलूँ, चाहे कली से प्यार करूँ
सारा जहाँ है मेरे लिए, मेरे लिए | मैं हूँ वो दीवाना जिसके सब दीवाने हाँ
– फ़र्ज़ (मो.रफ़ी)
महबूबा महबूबा
ऊ, हो | महबूबा महबूबा
गुलशन में गुल खिलते हैं | जब सेहरा में मिलते हैं
– शोले (राहुल देव बर्मन )
मेरा दिल भी कितना पागल है
मेरा दिल भी कितना पागल है | ये प्यार तो तुम से करता है
पर सामने जब तुम आते हो | कुछ भी कहने से डरता है
– साजन (कुमार सानु, अलका याग्निक)
Mera Dil Bhi Kitna Pagal Hai Piano Notes
मेरा जीवन कोरा कागज़
मेरा जीवन कोरा कागज़ कोरा ही रह गया | जो लिखा था आँसुओं के संग बह गया
मेरा जीवन कोरा कागज़ …….. | इक हवा का झोंका आया
– कोरा कागज़ (किशोर कुमार)
मेरा जूता है जापानी
मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी | सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
निकल पड़े हैं खुल्ली सड़क पर अपना सीना ताने | मंजिल कहाँ, कहाँ रुकना है,उपरवाला जाने
– श्री (मुकेश)
मेरा रंग दे बसंती चोला – शहीद
मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे | मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला …….. | निकले हैं वीर जिया ले, यूँ अपना सीना ताने
– द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह (सोनू निगम, मनमोहन वारिस)
Mera Rang De Basanti Chola – Shaheed Piano Notes
मेरे अंगने में
मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है | जो है नाम वाला वही तो बदनाम है
मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है | जिसकी बीवी लम्बी उसका भी बड़ा नाम है
– लावारिस (अमिताभ बच्चन, अलका याग्निक)
मेरे देश की धरती, सोना उगले
मेरे देश की धरती | सोना उगले
उगले हीरे मोती | बैलों के गले में जब घुँघरू
– उपकार (महेंद्र कपूर )
Mere Desh Ki Dharti Sona Ugle Piano Notes
मेरे दिल में आज क्या है
मेरे दिल में आज क्या है, तू कहे तो मैं बता दूँ | तेरी ज़ुल्फ़ फिर सवारूँ, तेरी मांग फिर सजा दूँ
मुझे देवता बनाकर, तेरी चाहतों ने पूजा | मेरा प्यार कह रहा है, मैं तुझे खुदा बना दूँ
– दाग (किशोर कुमार)
Mere Dil Mein Aaj Kya Hai Piano Notes
मेरे घर आयी एक नन्हीं परी
मेरे घर आयी एक नन्हीं परी | चांदनी के हसीन रथ पे सवार
मेरे घर आयी एक …….. | उसकी बातों में शहद जैसी मिठास
– कभी कभी (लता मंगेशकर)
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो | सारी जन्नतें मेरे साथ हो
तू जो पास हो फिर क्या ये जहाँ | तेरे प्यार में हो जाऊं फ़ना
– फ़ना (सोनू निगम, सुनिधि चौहान, आमिर खान, काजोल )
मेरे ख़्वाबों में जो आए
मेरे ख़्वाबों में जो आए, आ के मुझे छेड़ जाए | उससे कहो कभी सामने तो आए
मेरे ख़्वाबों में जो आए …….. | कैसा है, कौन है, वो जाने कहाँ है
– दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (लता मंगेशकर)
Mere Khwabon Mein Jo Aaye Piano Notes
मेरे नैना सावन भादो
मेरे नैना सावन भादो, फिर भी मेरा मन प्यासा | ऐ दिल दीवाने, खेल है क्या जाने
दर्द भरा ये गीत कहाँ से, इन होठों पे आए | दूर कहीं ले जाए
– महबूबा (लता मंगेशकर, किशोर कुमार)
मेरे महबूब कयामत होगी
मेरे महबूब क़यामत होगी | आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी
मेरी नज़रें तो गिला करती हैं
– मिस्टर एक्स इन बॉम्बे (किशोर कुमार)
Mere Mehboob Qayamat Hogi Piano Notes
मेरे नसीब में ऐ दोस्त
खिज़ा के फूल पे आती कभी बहार नहीं | मेरे नसीब में ऐ दोस्त, तेरा प्यार नहीं
ना जाने प्यार में कब मैं, ज़ुबां से फिर जाऊं | मैं बनके आंसू खुद अपनी, नज़र से गिर जाऊं
– दो रास्ते (किशोर कुमार)
मेरे नसीब में तू है के नहीं
मेरे नसीब में तू है के नहीं | तेरे नसीब में मैं हूँ के नहीं
ये हम क्या जानें, ये वो ही जाने | जिसने लिखा है सबका नसीब
– नसीब (लता मंगेशकर)
मेरे रश्के कमर
ऐसे लहरा के तू रूबरू आ गयी | धड़कने बेतहाशा तड़पने लगीं
तीर ऐसा लगा, दर्द ऐसा जगा | चोट दिल पे वो खायी, मज़ा आ गया
– बादशाहो (राहत फ़तेह अली खान)
मेरे पिया गए रंगून
हेलो, हिंदुस्तान का देहरादून | हेलो, मैं रंगून से बोल रहा हूँ
मैं अपनी बीबी रेणुका देवी से बात करना चाहता हूँ | मेरे पिया
– पतंगा (शमशाद बेगम, सी.रामचंद्र)
मेरे सामने वाली खिड़की में
मेरे सामने वाली खिड़की में | एक चांद का टुकड़ा रहता है
अफ़सोस ये है के वो हमसे | कुछ उखड़ा-उखड़ा रहता है
– पड़ोसन (किशोर कुमार)
Mere Samne Wali Khidki Mein Piano Notes
मेरे संग संग आया
अकेला गया था मैं हाँ मैं | न आया अकेला
मेरे संग-संग संग-संग संग | आया तेरी यादों का मेला
– राजपूत (किशोर कुमार)
मेरे सपनों की रानी कब आयेगी तू
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू | आई रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू | चली आ, तू चली आ
– अराधना (किशोर कुमार)
Mere Sapno Ki Rani Kab Aayegi Tu Piano Notes
मेरी प्यारी बिंदू
मेरे भोले बलम, मेरे प्यारे रे बलम | मेरा जीवन तेरे बिना, ओ मेरे पिया, है वो दिया,
जिसमें तेल न हो, के जिसमें तेल न हो | मेरा जीवन तेरे बिना, वो एक बाग है
– पड़ोसन (किशोर कुमार)
मुझे कुछ कहना है
मुझे कुछ कहना है | मुझे भी कुछ कहना है
पहले तुम, पहले तुम | देखो, जिस तरह लखनऊ के दो नवाबों की गाड़ी
– बॉबी (लता मंगेशकर, शैलेन्द्र सिंह)
मुझे नौलखा मँगा दे
अंग अंग तेरा रंग रचा के, ऐसा करूँ सिंगार | जब-जब झांझर झनकाऊ मैं, खनके मन के तार
मुझे नौलखा मंगा दे रे, ओ सैंया दीवाने | मुझे नौलखा मंगा दे रे, ओ सैंया दीवाने
– शराबी (किशोर कुमार, आशा भोंसले)
मुझे नींद न आये
मुझे नींद न आये, नींद न आये, नींद न आये | मुझे चैन न आये, चैन न आये, चैन न आये
मुझे नींद न आये हो | मुझे नींद न आये, मुझे चैन न आये
– दिल (उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल)
मुझे तेरी मोहब्बत का
मुझे तेरी मोहब्बत का | सहारा मिल गया होता
– आप आये बहार आई (लता मंगेशकर, मो.रफ़ीदिल शाद था के फूल खिलेंगे बहार में)
Madhuban Khushboo Deta Hai Piano Notes
Man Dole Mera Tan Dole Piano Notes
मिले हो तुम हमको, बड़े नसीबों से
Mile Ho Tum Humko, Bade Naseebon Se Piano Notes
Musafir Hoon Yaron Piano Notes
Muskurane Ki Wajah Tum Ho Piano Notes
मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी
Mera Bhola Hai Bhandari, Kare Nandi Ki Sawari Piano Notes
Mere Rang Me Rangne Wali Piano Notes
मेरे हाथ में, तेरा हाथ हो – Corrected
Mere Haath Mein, Tera Haath Ho – Corrected Piano Notes
Mehndi Laga Ke Rakhna Piano Notes
मैं अगर कहूँ – तुमको पाया है तो जैसे खोया हूँ
Main Agar Kahoon – Tumko Paya Hai To Piano Notes